को स्टार विलेम डेफो ने बताया- कैरेक्टर में जान डालने के लिए खुद को पीटते थे रॉबर्ट

रॉबर्ट पैटिंसन के साथी कलाकार विलेम डेफो ने बताया कि "दि लाईटहाउस" के शूटिंग सेट पर रॉबर्ट खुद को मारते पीटते थे। एक इंटरव्यू के दौरान विलेम ने बताया कि अपने रोल को बेहतर बनाने और कैरेक्टर में जान डालने के लिए वे खुद को पीटते थे। इससे पहले रॉबर्ट भी फिल्म में अपने एफ्रेन के किरदार के बारे में बता चुके हैं कि कैसे यह रोल को निभाने के लिए मेहनत करते थे।


विलेम के अनुसार "वो क्राफ्ट में भरोसा नहीं करते थे, डूबने का एहसास करने के लिए वो खुद को गहरे पानी में फेंक देना चाहते थे, सेट पर कभी कभी खुद को बेरहमी से मारते थे। यहां तक की अपनी उंगलियों को गले में डालने लगते थे"। उन्होंने कहा कि मैं जज नहीं कर रहा हूं, लेकिन यह सब काफी अजीब था। हालांकि रॉबर्ट की तारीफ करते हुए उन्होंने बताया कि उनमें विजुअल की अच्छी समझ है।


मैं उनकी तरह काम करना चाहता हूं : विलेम डेफो
विलेम ने कहा कि"मैं नहीं चाहता कि वे मेरी तरह काम करें, लेकिन हां मैं यह चाहता हूं कि मैं उनकी तरह काम कर सकूं। वे जिस तरह से एक्टिंग करते हैं, वो एकदम अलग है।"


ब्लैक एंड व्हाईट ड्रामा हॉरर फिल्म "दि लाईटहाउस"18 अक्टूबर को यूएसए में रिलीज हो रही है। जबकि इस फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर कान्स में इसी साल मई में हो चुका है।


Popular posts
लॉकडाउन बढ़ाने से पहले गरीबों के खातों में जमा कराएं 5-5 हजार रुपए; कोरोना जिहाद पर कहा- यह देश को कमजोर करने की चाल
दीपेंद्र हुड्डा व रामचंद्र जांगड़ा बने राज्यसभा सांसद, अधिसूचना हुई जारी
बस्ती की पहचान इतनी सख्त हो चली है कि गूगल पर ‘रविदास कैंप’ सर्च करो तो निर्भया के दोषियों के चेहरे दिखाई पड़ते हैं
Image
क्लास एक से 9वीं और 11वीं के विद्यार्थी बिना एग्जाम दिए ही अगली कक्षा में प्रमोट होंगे
शनिवार रात 12 बजे से रविवार रात 10 बजे तक 22 घंटे के लिए 2400 ट्रेनें नहीं चलेंगी, दिल्ली-बेंगलुरु में मेट्रो और हरियाणा में बसें बंद रहेंगी